परिचय

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर (म.प्र.)की स्थापना मध्य प्रदेश अधिनियम 2018 के क्रमांक 26 के द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2018 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में की गई। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 2(f) के द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य निजी विश्वविद्यालय है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में 16 से अधिक संकायों में विज्ञान, कला, फार्मेसी, विधि, नर्सिंग, शिक्षा, कृषि तथा अन्य कई विषयों से संबंधित पाठ्यक्रमों का सफल संचालन किया जा रहा है। सभी पाठ्यक्रम अपनी संबंधित नियामक संस्थाओं जैसे – म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्, म.प्र.सह चिकित्सीय परिषद्, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं भारतीय विधि परिषद् के द्वारा मान्यता प्राप्त है।

"SKU Journal of Engineering Research'' श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक ई-शोध पत्रिका है। जो 2024 से प्रकाशित की जा रही है। ''SKU Journal of Engineering Research'' ई-शोध पत्रिका (ऑनलाइन) है इसका कोई भी मुद्रित अंक नहीं है। यह ई-पत्रिका अभियांत्रिकी विषय एवं अंग्रेजी भाषा में है जो अभियांत्रिकी से जुड़े शोध, निबंध, साक्षात्कार, आलेख सहित विभिन्न विधाओं में शोध प्रकाशित करने एवं वाचन करने का एक उत्तम मंच है। ई-पत्रिका के प्रतिवर्ष चार सामान्य अंक प्रकाशित होते हैं। इसके अलावा समय-समय पर विशेषांक भी छपते हैं।

संपर्क
''SKU Journal of Engineering Research''
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय (प्रकाशक)
ग्राम चौका, सागर रोड, छतरपुर (म.प्र.) 471301

डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह गौतम (संपादक)
ई-मेल - editor@skujer.com
मोबाईल – 6262618024, 6262618030